कोटद्वार पुलिस ने दहेज हत्याकांड में किया पति गिरफ्तार
कोटद्वार। तहसील के डाडामंडी क्षेत्र के धुलगांव के दहेज हत्याकांड में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 11 अक्तूबर को ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हुई थी, जिसके बाद मायके पक्ष की ओर से राजस्व पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था। परिजनों के आग्रह पर जिलाधिकारी गढ़वाल ने इस मामले की विवेचना सीओ कोटद्वार को सौंपी थी।
पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी ने बताया कि बीते सप्ताह यह मामला राजस्व पुलिस से हस्तांतरित होकर रेगुलर पुलिस के पास आया है। मामले में अब तक की विवेचना के बाद मंगलवार को कोटद्वार थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार और आरक्षी चेतन सिंह की पुलिस टीम ने मृतका मेघा के पति रोहित धूलिया को उसके धुलगांव स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है। उसे यहां न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें