कोटद्वार पुलिस ने 20 पेटी चंडीगढ़ ब्रांड की शराब समेत किये दो तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सीज

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को चंडीगढ़ ब्रांड की 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस में तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल सुश्री पी रेणुका देवी की ओर से नशामुक्त जनपद पौडी गढवाल ” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं इस की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय – विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान के लिए आदेशित किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जितेन्द्र सिंह रावत पुत्र भगवान सिंह रावत निवासी खूनीबड निम्बूचौड कोटद्वार पौडी गढ़वाल व शुभम जदली पुत्र वीर सिंह बदली निवासी रतनपुर कालोनी कुम्भीचौड कोटद्वार पौडी गढवाल से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस टीम में सनेह चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अजय भट्ट, कैलाश, शादाब, मुकेश चन्द्र, संतोष भण्डारी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page