कोटद्वार पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हर्ष भाटिया, खबर डोज, संवाददाता, कोटद्वार।

जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी के तीन वाहन बरामद किए है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को देवरामपुर निवासी प्रवीण सिंह पुत्र स्व. विजय सिंह और झंडीचौड़ पूर्वी निवासी पंकज सिंह नेगी पुत्र शिशुपाल सिंह नेगी ने कोटद्वार कोतवाली में अपना-अपना दोपहिया वाहन चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों को दिल्ली फार्म कौड़िया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से एक बुलेट, एक स्पलेंडर और एक एक्टिवा बरामद किया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने 2 अदद वाहन और एक स्कूटी पंजाब से चोरी करना बताया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम दिलराज उर्फ बादल पुत्र जसविन्दर सिहं, निवासी – ग्राम – बजडा वाला खालसा, पोस्ट – टांडा माईदास, थाना – रायपुर जिला-बिजनौर, सौरभ कुमार पुत्र नन्दराम सिहं, निवासी-ग्राम हिन्दुपुर, थाना-कोतवाली देहात, जिला-बिजनौर और सिद्घार्थ चौधरी पुत्र लोकेन्द्र सिंह, निवासी – अमाननगर, थाना – किरतपुर, जिला – बिजनौर बताया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार विजय सिंह, उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी, प्रमोद कुमार, कांस्टेबल पवनीश कवि, चन्द्रपाल, दीपक कुमार, हेमन्त कुमार, हरीश अमरजीत सिंह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page