कोटद्वार पुलिस ने ब्रहमपुरी बालासौड़ में चलाया सत्यापन अभियान
कोटद्वार। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ब्रहमपुरी बालासौड़ में आज पुलिस की ओर से किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस टीम ने लगभग 10 मकान मालिकों के चालान काटे गये, जिनके यहां किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था।
उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि ब्रहमपुरी बालासौड़ में आज पुलिस टीम ने लगभग 10 मकान मालिकों के खिलाफ किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर चालानी कार्यवाही की गई है। इस दौरान लगभग 20-25 घरों में किरायेदारों के सत्यापन चैक किये गये तो उनके यहां किरायेदारों के सत्यापन पहले से ही हुए मिले। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लगभग 10 मकान मालिकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र की जनता से अपील की है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को मकान किराये पर देने से पहले उसका सत्यापन अवश्य करा लें। किरायेदारों को यदि बिना सत्यापन किये कोई भी मकान मालिक पाया गया तो उसके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जायेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें