कोटद्वार पुलिस ने शुरु किया “ऑपरेशन कामधेनु” का दूसरा चरण, चलाया जनजागरूकता अभियान, दीखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी जिले में एक ओर सराहनीय कार्य पौड़ी पुलिस की ओर से किया जा रहा है। जिससे सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं से लगने वाले जाम से निजात मिल पायेगी। पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी ने आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियंत्रण लगाने के लिए  श्रीनगर, कोटद्वार, लक्ष्मणझूला और पौड़ी “ऑपरेशन कामधेनु” शुरू कर दिया गया है।

“ऑपरेशन कामधेनु” के दूसरे चरण में कोटद्वार पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गों पर एलाउंसमेंट के जरिए महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने आम जनता को अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन पशुपालन विभाग में कराने को लेकर जागरूक किया।  
पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी ने उक्त कोतवालियों के प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि “ऑपरेशन कामधेनु”  के तहत अपने-अपने थाना क्षेत्रों के नगर निगम, नगर पालिका, कैण्ट बोर्ड, पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित कर रजिस्टर्ड कराये गये पशुओं की सूची प्राप्त करेगें। पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आम जनता को जागरुक करेगें कि यदि कोई व्यक्ति अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है तो अपने पशुओं को सड़कों पर आवारा छोड़ता है, तो संबंधित के विरुद्ध संबंधित थाना प्रभारी उत्तराखंड गोवंश अधिनियम-2007 के अंतर्गत कार्यवाही करेंगे। कहा कि सड़क पर आवारा घूमते पाये गये किसी पशु पर टैग नहीं है तो संबंधित उपरोक्त थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी तथा नगर निगम/नगर पालिका/कैण्ट बोर्ड एवं पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित कर पशु को गौशाला भेजने की कार्यवाही करेंगे। यदि कोई व्यक्ति किसी पशु को घायल करता है या कोई व्यक्ति अपने पशु को सड़कों पर छोड़ता है तो संबंधित थाना प्रभारी उसके विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 में निहित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही करेंगे।

You cannot copy content of this page