नशा करने को सिगरेट की दुकान में कर दी चोरी, कोटद्वार पुलिस ने मात्र 24 घंटे में ही खोल दी चोरी में शामिल दो चोरों के माल की बोरी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। यूं तो पुलिस कई मामलों के खुलासे में समय लगा देती है, लेकिन कई मामलों में पुलिस की तेजतर्रार कार्यशैली चोरों पर भारी पड़ जाती है। नशा के लिए दो चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दे दिया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया। साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया।

कोतवाल रमेश तनवार के मुताबिक बीती 19 जुलाई को गोविंद नगर निवासी सोहित अग्रवाल ने कोतवाली पर सूचना दी कि अज्ञात चोर ने उनकी बद्रीनाथ रोड स्थित दुकान का ताला तोड़कर दुकान से कुछ नगदी और सामान चोरी कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज का अवलोकन किया। जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त चोरी की घटना को दो अभियुक्तों ने अंजाम दिया है। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के निकट पोस्ट ऑफिस के पास से दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। शातिर चोर पूर्व में चोरी के मामलों में जेल चुके हैं।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम राजेश उर्फ राजू पुत्र अजय, निवासी लकड़ी पड़ाव और अजर उर्फ अज्जू पुत्र तस्लीम, निवासी लकड़ी पड़ाव बताया है।

पुलिस टीम ने दोनों चोरों से 226 पैकेट सिगरेट, ढाई हजार रुपए और आधार कार्ड बरामद किया है।

पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार, हेड कांस्टेबल करण कुमार, कांस्टेबल प्रेम सिंह रावत शामिल रहे।

You cannot copy content of this page