नशा सप्लायरों के इरादों पर कोटद्वार पुलिस ने फेरा पानी, स्मैक समेत दो तस्कर गिरफ्तार
– 06.00 अवैध स्मैक के साथ 02 नशा सप्लायरों को पौड़ी पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे।
कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार पुलिस और सीआईयू टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर विवेक रावत को 03.00 ग्राम और अंकुर बहुखण्डी को 03.00 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम / अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
पुलिस पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम विवेक रावत निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार और अंकुर बहुखण्डी निवासी नाथुपुर कुम्भीचौड़ बताया है।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, दुगड्डा चौकी प्रभारी प्रधुमन नेगी, कांस्टेबल पवनीश कवि और राहुल शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें