कोटद्वार पुलिस ने फिर बांटे जरूरतमंदों को 200 भोजन के पैकेट, एक जरूरतमंद को दिया आक्सीजन सिलेंडर
-हंस फाउंडेशन की मदद से पुलिस बांट रही है जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में कोटद्वार पुलिस जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट, पानी और मास्क बांट रही है। रविवार को भी कोटद्वार पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जरूरतमंद 200 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए हैं। इसके अलावा एक जरूरतमंद युवक के भाई के लिए आक्सीजन सिलेंडर भी कोतवाली पुलिस की ओर से दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि रविवार को आमपड़ाव, कलालघाटी और लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में जरूरतमंदों को 200 भोजन के पैकेट, पानी और मास्क वितरित किये गये हैं। इसके अलावा उमराव नगर कोटद्वार निवासी एक युवक को उसके बीमार भाई के लिए आक्सीजन सिलेंडर दिया गया है। बताया कि पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंद लोगों के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति या फिर बीमार बुजुर्ग व्यक्ति पुलिस को फोन करके मदद ले सकते हैं। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए अनावश्यक घर से बाहर न निकले, आवश्यकता पड़ने पर घर से बाहर मास्क पहनकर निकले। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे और सामाजिक दूरी का पालन करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें






कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को रफ्तार, मेलाधिकारी सोनिका ने किया शहर का निरीक्षण, पार्किंग, सौंदर्यीकरण और यातायात को लेकर दिए दिशा-निर्देश 

सीएम साहब के स्वच्छता मिशन को पलीता लगा रहा नगर निगम, पंतद्वीप पार्किंग कूड़े के ढेर का वीडियो वायरल