मात्र एक हवलदार के भरोसे कोटद्वार रेलवे स्टेशन, आरपीएफ चौकी समाप्त
कोटद्वार। कोटद्वार रेलवे स्टेशन से आरपीएफ की चौकी हटा दी गई है। अब रेलवे संपत्ति की सुरक्षा मात्र एक हवलदार के भरोसे होगी। यह हवलदार नजीबाबाद से कोटद्वार पहुंचकर ड्यूटी देगा। उसके ठहरने की कोई व्यवस्था कोटद्वार में नहीं होगी।
अब दिन-रात की ड्यूटी का रोस्टर बनाते हुए एक हवलदार को रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।आरपीएफ के मुताबिक आरपीएफ चौकी कोटद्वार को समाप्त कर दिया गया है। वहां अब दिन और रात की शिफ्ट में एक हवलदार तैनात रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें