कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर आया मलबा, दो घंटे बंद रही ट्रैफिक की आवजाही, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार का पनियाली नाला उफान पर, पुल के ऊपर से बह रहा पानी

संवाददाता, सचिन, खबर डोज, कोटद्वार। आज सुबह से कोटद्वार में आ रही बारिश से कोटद्वार दुगड्डा मार्ग मलबा आने के कारण लगभग ढाई घंटे तक बंद रहा। मलबा आने के कारण यातायात बाधित रहा और यात्री वाहनों में बैठी सवारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

https://youtu.be/niOA2Lpc8cE

उधर, कोटद्वार का पनियाली नाला भी बारिश के चलते उफान पर था। जानकीनगर के निकट पनियाली नाले पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

आपको यहां यह बताते चलें कि हर बरसात में कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर मलबा आ जाने के कारण कई घंटो तक यातायात बाधित रहता है। कोटद्वार से ही पर्वतीय क्षेत्र शुरू हो जाता है। यहां थोड़ी देर की बारिश से ही मलवा पहाड़ी से गिरकर सड़क पर आ जाता है। जिससे कई घंटों यातायात बाधित रहता है। सूचना मिलने पर पुलिस या लोक निर्माण विभाग अपनी जेसीबी भेजकर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर देते हैं। जिसके बाद ही यातायात सुचारू हो पाता है। इस दौरान सवारी वाहनों में सवार यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कोटद्वार कोतवाली के दुगड्डा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सूरत शर्मा का कहना है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर संबंधित विभाग का जेसीबी मौके पर भिजवाया गया, जहां मलबा हटाने के बाद यातायात को सुचारू करवा दिया गया है। उधर कोटद्वार का पनियाली नाला हर बार की तरह इस बार भी उफान पर है। जानकीनगर के पास पुल के ऊपर से पनियाली नाले का पानी बह रहा है। पानी का तेज बहाव देखकर आसपास के लोगों में दहशत बनी हुई है। यदि समय रहते प्रशासन ने इस ओर कोई गंभीरता नहीं दिखाई तो कोई भी अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

You cannot copy content of this page