बिना बैंक मैनेजर के चल रहा कोटद्वार का आईडीबीआई बैंक, उपभोक्ता परेशान

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। यूं तो कोटद्वार में कई सरकारी और प्राइवेट बैंक हैं, लेकिन देवी रोड स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा में पिछले एक माह से बैंक मैनेजर न होने के चलते हैं उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उपभोक्ताओं ने शीघ्र बैंक में मैनेजर तैनात करने की मांग की है।
नजीबाबाद रोड स्थित शिवालिक नगर निवासी अजय गर्ग ने बताया कि उन्हें बैंक में लोन संबंधी जानकारी हासिल करनी थी लेकिन बैंक मैनेजर के न होने से उन्हें यह जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से उनका बैंक में खाता है और उसी खाते से सभी प्रकार के व्यापारिक लेनदेन किए जाते हैं। पिछले एक माह से बैंक में मैनेजर की तैनाती न होने से उन्हें लोन संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जब इस संबंध में उन्होंने आईडीबीआई बैंक के कर्मचारी से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि बैंक में लेनदेन संबंधी कार्य हो रहे हैं, लेकिन लोन एवं अन्य कार्य पिछले एक वहां से नहीं हो पा रहे हैं। व्यापारी अजय गर्ग ने शीघ्र बैंक मैनेजर की तैनाती की मांग की है।

You cannot copy content of this page