फिर सख्त हुई कोटद्वार की कलालघाटी पुलिस, चौकी इंचार्ज दीपक की टीम ने मेरठ से दबोचा फैक्ट्री मालिक, मजदूरों से लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी की कोटद्वार कोतवाली की कलालघाटी पुलिस ने मजदूरों से लाखों रुपए की धोखाधडी करने वाले एक फैक्ट्री मालिक को मेरठ से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक 2 अगस्त को किशनपुरी निवासी सीताराम शाह ने कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती पत्र में बताया कि जशोधरपुर कोटद्वार स्थित फैक्ट्री हिमगिरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मालिक शान मालिक ने उनके मजदूरों का लगभग 7 लाख 35 हजार रुपये का वेतन न देकर उनके साथ धोखाधड़ी की है, साथ ही गुमराह किया है। जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार में संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया।

जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने अभियोग में संलिप्त शान मलिक को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस ने उसे कोटद्वार न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया।

कलालघाटी चौकी प्रभारी दीपक सिंह पंवार ने बताया कि विवेचना में पर्याप्त सबूतों के आधार पर अभियुत शान मलिक को विवेचना में सहयोग करने को लेकर बुलाया गया, लेकिन वह बार-बार पुलिस से बच रहा था। बताया कि न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद शान को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना पूरा नाम शान मलिक उर्फ शान-ए-आजम निवासी केला भट्टा, नियर देवी मंदिर, थाना-बजरिया, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताया है।

पुलिस टीम में कलालघाटी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दीपक सिंह पंवार, हेड कांस्टेबल राकेश चौहान, कांस्टेबल हाकम तोमर शामिल रहे।

You cannot copy content of this page