कोटद्वार के वार्ड नंबर 15 निर्दलीय प्रत्याशी नीरू भाटिया का दबदबा, अन्य प्रत्याशियों के छूटे पसीने
कोटद्वार। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपने – अपने वार्डो में प्रचार तेज कर दिया है। कोटद्वार के वार्ड नंबर 15 निर्दलीय प्रत्याशी नीरू भाटिया को लगातार मिल रहे जनसमर्थन से अन्य प्रत्याशियों के पसीने छूटने लगे हैं।
वार्ड नंबर 15 से भाजपा प्रत्याशी बीना मित्तल, कांग्रेस प्रत्याशी कविता मित्तल के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी नीरू भाटिया और संगीता भट्ट चुनाव मैदान में उतरे हैं, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी नीरू भाटिया को लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है, इसका सबसे बड़ा कारण नीरू भाटिया के पति महेश भाटिया की ओर से नगर पालिका परिषद के कार्यकाल में सभासद रहते हुए वार्ड में किए गए विकास कार्य भी है।
नीरू भाटिया ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि वार्ड का विकास और जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना होगा। जनसंपर्क के दौरान विनय भाटिया, कविता, आकाश भाटिया, इंद्रेश भाटिया, अमित भाटिया, बीना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें