कोटू का आटा खाना हरिद्वार के लोगों को पड़ा मंहगा, 90 से अधिक लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में कांगड़ी गांव और ब्रह्मपुरी में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से करीब लगभग 90 से अधिक लोग बीमार हो गये है। बीमार लोगों को आनन-फानन में अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार कई मरीजों को जिला हॉस्पिटल में तो कई को कांगड़ी के पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाते ही जिला अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना।कहा कि ये सामान्य फूड प्वाइजनिंग की घटना है। जिला अस्पताल में 37 मरीज और मेला हॉस्पिटल में 35 मरीजों को भर्ती किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें