कोतवाल साहब ने बुलेट बाइक से पटाखे फोड़ रहे गुरु जी को करा दिए हवालात के दर्शन, पैदल जाना पड़ा घर, रैट्रो साइलेंसर लगी बुलेट सीज

हरिद्वार। कल देर रात संदिग्ध व्यक्तियों की पड़ताल के लिए गंगनहर कोतवाल आर के सकलानी सरकारी वाहन से उतरकर पैदल ही कुछ आगे निकले थे कि एक बुलेट सवार पुलिस की गाड़ी के पास से ही पटाखे चलाता हुए आगे निकल गया।
बुलेट सवार को रोककर गंगनहर कोतवाल ने जब पहचान पूछी तो पता चला कि चालक पेशे से एक प्रख्यात स्कूल का टीचर है। अनुशासनहीनता दिखाने पर पुलिस ने गुरुजी को न सिर्फ हवालात के दर्शन कराए, बल्कि जुर्माना लगाकर बाइक को भी सीज किया। उम्मीद है कि गुरुजी भविष्य में ऐसी गलती नही दौहराएंगे और अपने छात्रों को भी सही राह दिखाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें