कुंभ मेला प्रयागराज में होनी थी 8 लाख रूपये की चरस डिलीवर, ANTF और सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

एएनटीएफ और सिडकुल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

शिवम विश्नोई, हरिद्वार। कुंभ मेला प्रयागराज में होने वाले चरस की डिलीवरी को हरिद्वार पुलिस ने फेल कर दिया है। जिले की एएनटीएफ टीम और थाना सिडकुल पुलिस ने चरस की डिलीवरी करने वाले चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्कर के पास से 4 किलो 164 ग्राम चरस मिली है।  


एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कड़े दिशा-निर्देशन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। जहां एक तरफ सप्लायर्स पर नजर रखने के लिए मुखबिर तंत्र को धरातल पर एक्टिव किया जा रहा है, वही दूसरी ओर पूर्व में पकड़ में आए नशा तस्करों के खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण और गुंडा-गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।

एएनटीएफ की ग्राउंड जीरो पर लगातार की जा रही मेहनत के फलस्वरुप मिल रही इन सफलताओं के क्रम में एएनटीएफ और थाना सिडकुल की संयुक्त टीम ने बीते सोमवार को सघन चैकिंग अभियान के दौरान सिडकुल के टीन मार्केट रावली महदूद से नशा तस्करी के संदिग्ध डिंपल पाल को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस को नशा तस्कर से चरस मिली है। पुलिस पूछताछ में नशा तस्कर ने बताया कि वह नौवीं पास है। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने और कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के लिए तस्करी के काले धंधे में उतरा था। नशा तस्कर ने बताया कि यह चरस कुंभ मेला प्रयागराज उत्तर प्रदेश में जाकर बेचनी थी। पुलिस पूछताछ में नशा तस्कर ने अपना नाम डिंपल पाल निवासी मुल्की नगर निकट सरकारी जोहड़ हरिद्वार बताया है। पुलिस टीम को नशा तस्कर के पास 4 किलो 164 ग्राम चरस मिली है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस टीम में थाना सिडकुल से उपनिरीक्षक मनीषा नेगी, कांस्टेबल अजय राज, कुलदीप डिमरी, एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, हेड कांस्टेबल राजवर्धन, मुकेश कुमार, कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page