विद्युत विभाग के कर्मचारियों से मारपीट के मामले में लंगड़ा गिरफ्तार
हरिद्वार। विद्युत विभाग के कर्मचारियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक बीती 16 मार्च को अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड रुड़की संदीप कुमार ने इरफान उर्फ लंगड़ा आदि 04 व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत विभाग के कर्मचारीयों के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में शिकायत दी गई। प्राप्त शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की में पंजीकृत किया गया था।पुलिस ने इरफान उर्फ लंगड़ा निवासी ग्राम जुरासिक जबरदस्त पुर कोतवाली रुड़की को ग्राम जोरासी से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी, कांस्टेबल विकास त्यागी, कांस्टेबल अनुप लिंगवाल शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें