लैंसडौन वन प्रभाग और सिंचाई विभाग कोटद्वार शामिल है जलसंस्थान के बड़े बकायेदारों की सूची में, 56 लाख की है वसूली

ख़बर शेयर करें -

-बड़े बकायेदारों से 13 करोड़ रूपये की वसूली कर चुका है जलसंस्थान कोटद्वार, वर्ष 2021 में 15 करोड़ का है टारगेट
कोटद्वार। आपने तहसील समेत विद्युत विभाग में बड़े बकायेदारों के नाम सुने होंगे, लेकिन जलसंस्थान कोटद्वार की बड़े बकायेदारों की सूची में लैंसडौन वन प्रभाग सिंचाई विभाग भी शामिल है। लैंसडौन वन प्रभाग पर 24 लाख तो सिंचाई विभाग कोटद्वार पर 32 लाख रूपये जलसंस्थान कोटद्वार का बकाया है। जलसंस्थान अभी तक बड़े बकायेदारों से लगभग 13 करोड़ रूपये की वसूली कर चुका है। यह जलसंस्थान कोटद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि है।
जलसंस्थान कोटद्वार के बकायेदारों में आम जनता से लगभग पूरा बकाया पैसा वसूल लिया है। कुछ बकायेदार अभी बाकी भी है। अब अधिकतर सरकारी विभाग है, जिन्होंने जलसंस्थान के पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है। इसके लिए जलसंस्थान ने शासनस्तर पर भी सूचना भेज दी है। शासनस्तर पर सूचना दिये जाने के बाद भी सरकारी विभागों ने जलसंस्थान के बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया है। अभी तक सरकारी विभागों पर लगभग डेढ़ करोड़ रूपये का भुगतान बाकी है। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता ललित चंद रमोला ने बताया कि वह यहां वर्ष 2017 से तैनात है। उस समय विभाग लगभग साढ़े तीन करोड़ की ही वसूली कर पाता था, लेकिन उन्होंने इस वसूली को बढ़ाते हुए वर्ष 2018 में साढ़े 7 करोड़, वर्ष 2019 में साढ़े 9 करोड़ रूपये, वर्ष 2020 में 10 करोड़ 52 लाख और वर्ष 2021 के मार्च माह तक 13 करोड़ रूपये की वसूली की है। उन्होंने बताया कि बकायेदारों से वसूली किये जाने का टारगेट इस वर्ष पिछले वर्ष से बढ़ाकर 15 करोड़ किया गया है। उन्होंने सभी बकायेदारों से पानी के बिलों का भुगतान समय से किये जाने की अपील की है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि आपके क्षेत्र में पानी से संबंधित समस्या हो तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page