अलग-अलग गांवों के 44 परिवारों को लैंसडौन पुलिस ने दिया राशन

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की लैंसडौन पुलिस ने मंगलवार को कम्युनिटी वास्केट में एकत्रित हुए राशन को अलग-अलग गांवों में पहुंचकर 44 परिवारों को वितरित किया है। राशन मिलने के बाद जरूरतमंद परिवारों ने पुलिस का आभार जताया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लैंसडौन संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि ग्राम प्रधान बरस्वार और ग्राम अमलेसा निवासी एक महिला ने फोन पर संपर्क कर उनके गांव में राशन सामग्री की आवश्यकता की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीम ने गांवों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि कम्युनिटी वास्केट में स्थानीय जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है और इसी सामान से जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को राशन या फिर दवाई की आवश्यकता हो तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। पुलिस की ओर से मदद करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। 

You cannot copy content of this page