लैंसडौन पुलिस: तीन किलोमीटर पैदल रास्ते से गांव पहुंचकर पांच परिवारों को दिया राशन
जावेद इकबाल ने भी कम्युनिटी बास्केट में दिए 10 राशन के पैकेट
कोटद्वार। पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी कई ऐसे गांव है, जहां पैदल चलकर पहुंचा जाता है। इसी क्रम में लैंसडौन पुलिस ने मिशन हौसला के तहत तीन किलोमीटर पैदल रास्ते से बरसवार गांव पहुंचकर पांच जरूरतमंद परिवारों को कम्युनिटी वास्केट में एकत्रित राशन पहुंचाया है। कोरोना संक्रमण काल में मदद पहुंचाने के लिए पौड़ी जिले की पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। कोरोना काल में लैंसडौन निवासी जावेद इकबाल भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये हैं। उन्होंने लैंसडौन कोतवाली की कम्युनिटी वास्केट में दस राशन किट प्रदान की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि बरसवार गांव निवासी उपप्रधान महेंद्र सिंह असवाल ने उन्हें फोन पर सूचित कर यह बताया कि उनके गांव में पांच जरूरतमंद परिवारों को राशन की आवश्यकता है। जिनका इस कोरोना काल में आय का कोई स्रोत नहीं है। उपप्रधान की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर राशन लेकर पहुंची और उन पांच परिवारों को राशन सामग्री दी। राशन सामग्री में पांच किलो आटा, ढाई किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 किलो दाल, आधा किलो तेल, चायपत्ती और मसाले थे। इसके अलावा पुलिस ने गांव में मास्क भी वितरित किए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लैंसडौन संतोष सिंह कुंवर ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि घरों से अनावश्यक बाहर न निकले और आवश्यक कार्य पड़ने पर यदि घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने।
अनावश्यक बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बताया कि यदि जरूरतमंद को राशन या दवाई की आवश्यकता हो तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी प्रकार की खांसी, जुकाम, सर दर्द की समस्या हो तो तुरंत अपना चेकअप नजदीकी चिकित्सालय में करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जावेद इकबाल ने जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्य सामग्री भी भेंट की है। जिन्हें जरूरतमंद परिवारों को दिया जा रहा है। बताया कि कम्युनिटी वास्केट में स्थानीय व्यक्तियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में इकबाल शू शाप सदर बाजार लैंसडौन निवासी जावेद इकबाल पुत्र स्व. अब्दुल वहाब खान ने कम्युनिटी वास्केट में दस राशन किट और पचास मास्क दिए है। जावेद इकबाल ने बताया कि कम्युनिटी वास्केट में दिया गया राशन जरूरतमंदों तक पुलिस की ओर से पहुंचाया जायेगा। उन्होंने सभी से कम्युनिटी वास्केट में पुलिस का सहयोग करने की अपील क्षेत्रवासियों से की है। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद, महिला उप निरीक्षक रचना रानी, हेड कांस्टेबल कीर्ति लाल, कांस्टेबल वेद प्रकाश भट्ट, अनुयाग, बसंत कुमार, अरविंद देवी आदि पुुलिस कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें