लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने चिणबौ वाटर फॉल और वाटर पूल का किया निरीक्षण
कोटद्वार। क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत ने बृहस्पतिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ चिणबौ वाटर फॉल और वाटर पूल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कहा कि चिणबौ वाटर फॉल और वाटर पूल भविष्य का बड़ा पर्यटन केंद्र बनने जा रहा है। यहां पर समुचित पर्यटक सुविधाएं विकसित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक दिलीप रावत ने कैंपा योजना के तहत चिणबौ वाटर फॉल सौंदर्यीकरण कार्य और मार्ग के बीच में बनाए जा रहे पड़ावों का निरीक्षण किया। विधायक दिलीप रावत ने बताया कि वॉटर पूल, लॉकिंग टाइल्स से मार्ग निर्माण, रेलिंग व पड़ावों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। निरीक्षण के दौरान वाटर फॉल की संभावनाएं तलाशी गई। साथ ही भविष्य में किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा की। कहा कि चिणबौ वॉटर फॉल पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा हैं और यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार के डीएफओ अमरेश कुमार, रेंज अधिकारी अनुुराग, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एसके गौतम, ग्राम प्रधान इंद्र सिंह भंडारी (कफल्डी), सतेंद्र कुमार (रणकोट) आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें