देर रात लालढांग-गैंडीखाता मार्ग पर हाथियों के झुंड ने यातायात किया बाधित, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। जगजीतपुर के बाद अब लालढांग-गैंडीखाता मार्ग पर देर रात तीन हाथियों के अचानक रोड पर आ जाने से यातायात प्रभावित हो गया। हाथियों के सड़क पर खड़े होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हाथियों में एक बच्चा भी शामिल था। हाथियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी अचानक सड़क पर आ खड़े हुए। कुछ देर खड़े रहने के बाद वे धीरे-धीरे आगे बढ़े और फिर कुछ दूरी पर जाकर फिर से ठहर गए। अंधेरा होने के कारण दोपहिया वाहन सवारों में दहशत और ज्यादा रही। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी अमित सैनी और वन विभाग की टीम ने मशक्कत कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। हाथियों के हटते ही यातायात सुचारु हो पाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो दिनों से लगातार हाथी इसी मार्ग पर आ रहे हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है। खासकर दोपहिया वाहन सवारों के लिए यह मार्ग खतरे से खाली नहीं है।

You cannot copy content of this page