देर रात इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। देर रात पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने कड़ा कदम उठाते हुए झबरेड़ा थाने के इंस्पेक्टर अजय सिंह और इकबालपुर चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। आदेश जारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

हालांकि, कार्रवाई की वजह पर आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश और डीजीपी दीपम सेठ की मैराथन बैठक के बाद इस कदम को अहम माना जा रहा है।

चर्चा है कि यह तो बस शुरुआत है, आने वाले दिनों में कई थाना प्रभारियों समेत निचले स्तर पर भी बड़े पैमाने पर तबादले और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पुलिस महकमे में इस कार्रवाई के बाद खासी हलचल बनी हुई है।

You cannot copy content of this page