बड़ी खबर: शादी से पहले दुल्हन के गहने चोरी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। चोरो ने एक ऐसे घर पर हाथ साफ कर दिया जहां कुछ ही दिनों ही शादी की शहनाई बजने वाली है। चोरे ने दुल्हन के लिए बनाए गए गहनांे पर हाथ साफ कर दिया, हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि चोरी कब की गयी है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू करते हुए कुछ लोगां से पूछताछ शुरू कर दी हैं
मामला थाना डालनवाला के हाथीबड़कला क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यहां एक घर में शादी के लिए रखे गहने चोरी हो गए। मकान मालकिन ने अपने किरायेदारों पर शक जताया है जिसके आधार पर पुलिस ने किराएदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता स्टेट बैंक आफ इंडिया में कार्यरत है और उन्होंने बताया कि जल्द उनकी बेटी की शादी है। पिछले महिने ही उन्होने ही अपनी बेटी के लिए एक सोने की नथ बनाई थी जो कि सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट में रख दी थी। महिला ने बताया कि चार दिन पूर्व उनके घर में पूजा थी जिसके लिए गहने निकाले गए तो नथ के साथ ही आलमारी में रखे हुए बाकी गहने भी गायब पाए गए। महिला के अनुासर घर से एक जोड़ी कंगनए गले का सेटए मांग टीकाए एक चेन चोरी हो चुकी है, जबकि सोने की दो अंगूठी व कान के टाप्स वहीं रखे थे।
पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि आमतौर पर घर में कोई नहीं आता और न ही घर के किसी दरवाजे या फिर गेट का ताला तोड़ज्ञ गया है। महिला ने अपन घर पर किराएदार रखे हुए हैं, जिन पर शक जताया गया हैं महिला का दावा है कि इन तीनों के द्वारा ही उनके घर में चोरी की गयी है।
उधर पुलिस का कहना कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

You cannot copy content of this page