विधानसभा चुनाव 2022: भाजपा, कांग्रेस, आप और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच होगा कोटद्वार में कड़ा मुकाबला

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। सभी प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर अलग-अलग स्थानों पर अपने कार्यकत्र्ताओं की ड्यूटी लगा दी है। कोटद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूडी की पुत्री रितु भूषण खंडूडी, आम आदमी पार्टी से एडवोकेट अरविंद वर्मा, यूकेडी से रोहित डंडरियाल और निर्दलीय के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौहान ने अपनी-अपनी दावेदारी की है।
सभी प्रत्याशियों के कार्यकत्र्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। कई स्थानों पर प्रत्याशी भी कार्यकत्र्ताओं के साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करते दिखाई दिये। सबसे पहले बात करते है कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी की। सुरेंद्र सिंह नेगी पूर्व में कोटद्वार विधानसभा से विधायक और कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके है। इस बार भी वह जनता के बीच क्षेत्र के विकास की बात को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूडी की पुत्री रितु भूषण खंडूडी की तो यहां उन्हें जनता एक पैराशूट प्रत्याशी की तरह आंक रही है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा पेशे से कोटद्वार के अधिवक्ता है। वह भी जनता के बीच क्षेत्र के विकास का वादे की बात को लेकर चुनाव मैदान में उतरे है। यूकेडी से रोहित डंडरियाल पहली बार चुनाव मैदान में उतरे है। उन्होंने जनता से क्षेत्र के चहुमुंखी विकास का वादा किया है। पौड़ी जिले की कोटद्वार सीट पर आज भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौहान की ओर से अपना नामाकंन पत्र दाखिल करने के बाद चुनावी माहौल गर्म हो गया है। निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान को पहले कोटद्वार की जनता भाजपा प्रत्याशी के रूप में देख रही थी, लेकिन पार्टी ने उनके स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूडी की पुत्री रितु भूषण खंडूडी को टिकट दे दिया। जिसके बाद धीरेंद्र चौहान ने आज पौड़ी मुख्यालय में अपने समर्थकों के साथ नामांकन करा लिया है।  

You cannot copy content of this page