कोटद्वार बाजार खुलवाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने मालिनी मार्केट में किया प्रदर्शन, वन मंत्री के जरिये भेजा सीएम को पत्र
कोटद्वार। पिछले लॉकडाउन के बाद अब कोरोना कफ्र्यू में बंद पड़े बाजार से व्यापारियों की कमर टूट गई है। प्रदेश के हरिद्वार और ऋषिकेश के व्यापारी बंद पड़े बाजारों को खुलवाने के लिए कई बार सरकार के आगे अपने-अपने जरिए से बात रख चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी सरकार इस ओर गंभीरता से कोई विचार नहीं कर रही है। राजधानी देहरादून में भी आज व्यापारियों ने सरकार से बाजार खोलने की मांग की है। लगातार एक माह से बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों की जमा पूंजी समाप्त हो चुकी है, अब उनके सामने किराया, टैक्स और बैंक ऋण चुकाने की भी समस्या आ गई है। सरकार की ओर से व्यापार हित में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे व्यापारियों ने रोष व्याप्त है। इसी क्रम में नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने आज कोटद्वार बाजार की मालिनी मार्केट में प्रदर्शन कर बंद पड़े बाजार को खुलवाने की मांग प्रदेश सरकार से की है।
गुरूवार को नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के महामंत्री लाजपत राय भाटिया के नेतृत्व में मालिनी मार्केट, स्टेशन रोड और न्यू मार्केट के व्यापारियों ने मालिनी मार्केट में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। महामंत्री लाजपत राय भाटिया ने बताया कि पिछले लॉकडाउन के बाद अब कोरोना कफ्र्यू में लगातार एक माह से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद कोटद्वार बाजार बंद पड़ा है। जिससे व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। वर्तमान स्थिति में बीच का कोई रास्ता निकालने का प्रयास प्रदेश सरकार को करना चाहिए। कहा कि इतने लंबे समय से दुकाने बंद होने के कारण दुकानों में किसी भी अप्रिय घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। इस दौरान दो दिन पूर्व एक मोबाइल शॉप से लाखों की चोरी भी हुई है। ऐसे में किसी भी प्रकार के नुकसान की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा। कहा कि पिछले लॉकडाउन में व्यापारियों की ओर से कई जरूरतमंद लोगों को राशन दिया गया। प्रशासन की ओर से जब भी मदद या कोई आदेश दिया गया तो व्यापारियों ने उसका पालन किया गया और आगे भी करेंगे, लेकिन शासन-प्रशासन को भी व्यापारियों के हित मे कोई न कोई फैसला जरूर लेना चाहिए। जिससे व्यापारियों के परिवार पर रोजी-रोटी का संकट न हो और न ही वो मानसिक रूप से परेशान होकर किसी मानसिक बीमारी का शिकार बने। कहा कि व्यापार मंडल ने आज एक पत्र वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा है। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री अजय गुप्ता, हरेंद्र भाटिया, पंकज भाटिया, प्रवीन भाटिया, प्रमोद भाटिया, दीपक भाटिया, जयप्रकाश, धनेंद्र सड़ाना, प्रदीप भाटिया, वैभव जैन, विजेंद्र अग्रवाल, त्रिलोचन सिंह, अशोक वेदी, सोनू अग्रवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें