मसूरी एक्सप्रेस के पुनः संचालन को विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। कोरोना काल के दौरान देश भर में ज्यादातर ट्रेन बंद कर दी गई थी, जिसके बाद अब ज्यादातर ट्रेन फिर से चला दी गई लेकिन अभी तक बंद पड़ी दिल्ली कोटद्वार के बीच चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस और गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन को नहीं चलाया गया है। इन दोनों ट्रेन के पुनः संचालन किए जाने को लेकर उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने रेल मंत्री अश्वनी वार्ष्णेय को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि लॉकडाउन से पूर्व कोटद्वार से दिल्ली के लिए दो ट्रेन जिनमें गढ़वाल एक्सप्रेस एवं मसूरी एक्सप्रेस का आवागमन होता था।
जो अब तक दुबारा नहीं चलाई गई है। जिससे क्षेत्रवासियों के साथ-साथ गढ़वाल आने वाले अनेक पर्यटकों को भी अत्यन्त कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कोटद्वार से चलने वाली इन ट्रेनों का संचालन वर्तमान में रेल मंत्रालय द्वारा मसूरी एक्सप्रेस को दिल्ली से देहरादून तक तो चलाया जा रहा है लेकिन इस ट्रेन के आधे कोच कोटद्वार आते थे, जो अब नही आ रहे है। इस मामले में कोटद्वार व्यापार मंडल सहित कई संगठन पहले भी ज्ञापन दे चुके है। जिससे दोनो ट्रेन का पुनः संचालन हो सके।

You cannot copy content of this page