नए ठेकों के आवंटन के बाद कोटद्वार में महँगी बिक रही शराब, उपभोक्ताओं का मूंड खराब

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नई दुकानों के आवंटन के बाद कोटद्वार में शराब महँगी बिक रही है, जिससे उपभोक्ताओं का मूंड खराब हो रहा है।
अक्सर कोटद्वार की शराब की दुकानों में महँगी शराब बिकने शिकायत आम हो गई है। आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते इन ठेका स्वामियों के हौसले बुलंद है। सोमवार को एक उपभोक्ता जब स्टेशन रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब लेने गया तो उसे प्रिंट रेट से अधिक शराब दी गई। बिल मांगने पर उपभोक्ता को बिल भी नही दिया गया। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि शराब की दुकानों में ओवररेटिंग जारी है। उपभोक्ताओं ने जल्द ओवररेटिंग की समस्या का समाधान करने की मांग की है। आबकारी निरीक्षक कोटद्वार मानवेन्द्र पंवार ने बताया कि नई दुकानों के आवंटन हुए है, यदि कोई ओवररेटिंग कर रहा है तो उसकी शिकायत उपभोक्ता उन्हें फोन पर कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page