पढ़िये पौड़ी जिले में कहाँ कहाँ देखा गया कुंभ शाही स्नान का लाइव प्रसारण

ख़बर शेयर करें -



पौड़ी। जनपद के पौड़ी, कोटद्वार व श्रीनगर शहर में शाही स्नान के लाइव प्रसारण को दिखाया गया। इसके लिए सरकार की ओर से व्यवस्था की गई थी। स्थानीय निवासियों ने लाइव प्रसारण को बड़े उत्साह से देखा।
    कुंभ मेले में 12 व 14 अप्रैल को शाही स्नान हैं। प्रदेश भर के नागरिक शाही स्नान को देख सकें इसके लिए सरकार की ओर से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। लाइव प्रसारण के लिए प्रदेश भर में 24 स्थान चिन्हित किए गए थे। 12 अप्रैल को इन सभी 24 स्थानों पर शाही स्नान का लाइव प्रसारण किया गया। पौड़ी जनपद में पौड़ी बस अड्डा, कोटद्वार में झंडाचौक व श्रीनगर में रोडवेज बस अड्डे पर शाही स्नान का लाइव प्रसारण किया गया। पौड़ी बस अड्डे पर यात्रियों, राहगीरों व स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में शाही स्नान का लाइव प्रसारण देखा। लाइव प्रसारण दिखा रहे मुकेश मिश्रा ने बताया कि लाइव प्रसारण सुबह 9 बजे से 5 बजे दिखाया गया। 14 अप्रैल को शाही स्नान को लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। कुंभ मेले में शाही स्नान का लाइव प्रसारण पौड़ी के स्थानीय निवासियों ने भी देखा।

You cannot copy content of this page