लो जी अब कोटद्वार के स्टेशन रोड की सड़क चढ़ गई बारिश की भेंट, चैन से सोए अधिकारी, व्यापार मंडल ने उठाई जल्द सड़क ठीक कराने की मांग, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अब कोटद्वार स्टेशन रोड की सैनिक विश्राम गृह के सामने की सड़क बारिश की भेंट चढ़ गई। जिससे वाहन चालकों और व्यापारियों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, नगर उद्योग व्यापार मंडल ने संबंधित विभाग से शीघ्र उक्त सड़क ठीक करने की मांग उठाई है।

देर रात हुई मूसलाधार बारिश से कोटद्वार में कई स्थानों पर बारिश का पानी भर गया। कुछ दिन पूर्व स्टेशन रोड के सैनिक विश्राम गृह के सामने एक ई रिक्शा टूटे चैंबर में फंस गया था, अब देर रात हुई बारिश से सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते वहां कोई भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी है।

नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने बताया कि स्टेशन रोड की सड़क देर रात हुई बारिश के कारण पूरी तरह से टूट चुकी है, यहां से आवाजाही करने वाले व्यापारियों के साथ-साथ जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से जल्द उक्त सड़क को बनाने की मांग की है।

You cannot copy content of this page