रतनपुर सुखरो में बंद मकान के टूटे ताले, चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के रतनपुर सुखरो वार्ड में एक चोर ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए। मामले में पीड़ित ने कोतवाली में चोर की सीसीटीवी फुटेज के साथ तहरीर दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित रश्मि रावत पत्नी अनूप रावत ने बताया कि उनके पति दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं। वह अकेले रतनपुर सुखरो में विजय दर्शन सिंह रावत के मकान में किराये के एक कमरे में रहती है। 22 मई को वह पास में अपने मायके गई थी, तूफान आने के कारण वह रात को वहीं रुक गई। मकान मालिक भी उस रात को किसी काम से कहीं बाहर गए थे। अगले दिन शाम चार बजे जब वह घर लौटी तो कमरे का ताला टूटा मिला। कमरे में गईं तो पूरा सामान बिखरा मिला। आलमारी चाभी से खुुली हुई थी और उसमें रखे सोने की दो चेन, सोने की पांच अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल और एक चांदी की चेन गायब मिली, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। इसके अलावा चोर उनके तीन पर्स भी उठा कर ले गए। पर्स में पांच सौ रुपये के अलावा उसके पति और उसके आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि कागजात थे।

You cannot copy content of this page