विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी और एसएसपी श्वेता चौबे ने कोटद्वार कोतवाली में किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम का लोकार्पण, देखिये वीडियो
–बीईएल कोटद्वार के हाईटेक कैमरों से आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेगी पुलिस
–आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों को ट्रेस करने में पुलिस के सहायक बनेंगे सीसीटीवी कैमरे
–बीईएल कोटद्वार की ओर से सीएसआर योजना के तहत 1 करोड़ की लागत से लगेंगे 50 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे
-महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
कोटद्वार। मंगलवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली में सीसीटीवी कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया गया। यह कंट्रोल रूम क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस के सहयोगी बनेंगे।
शहर के सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों एक करोड़ की लागत से 50 हाई क्वालिटी कैमरे लगाए जाने है। जिनका कंट्रोल रूम कोटद्वार कोतवाली होगी।
कोतवाली परिसर में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे और बीईएल कोटद्वार के अनुसंधान एवं विकास निदेशक मनोज जैन ने संयुक्त रूप से कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया। अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी ने बीईएल कोटद्वार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोटद्वार विधानसभा सभा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे कई जगहों पर लगे हुए हैं, लेकिन कई महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरे नही लगे हुए थे, जिसको लेकर पौड़ी जिले की पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने बीईएल कोटद्वार से वार्ता की, वार्ता के बाद बीईएल ने महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया। अब कोटद्वार में कई स्थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है, जो कि कोटद्वार में एक सराहनीय कार्य हुआ है। कहा कि एसएसपी श्वेता चौबे के आने के जिले में कानून व्यवस्था सुधरी है।
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कहा कि बीईएल कोटद्वार की ओर से सीएसआर योजना के तहत 1 करोड़ 6 लाख की लागत से 50 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने को लेकर पिछले वर्ष 15 सितंबर को बीईएल के महाप्रबंधक विश्वेशर पुच्चा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर के बाद शीघ्र भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने कोटद्वार शहर में सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन कार्य प्रारम्भ करने के साथ अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रुम भी स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया था। कंट्रोल रूम में वीडियों वॉल और कम्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं। एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि इस आधुनिक पुलिस कंट्रोल रुम की अपराधों पर अंकुश लगाने में महत्पूर्ण भूमिका रहेगी। पुलिस की ओर से कोटद्वार में अत्याधुनिक एमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम के नाम से शुरु किए इस भवन को आधुनिक तरीके से समुचित व्यवस्था के साथ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिससे पुलिस की पूरी तकनीकी सेल एक ही जगह से सभी काम को देख भी सकेगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, बीईएल कोटद्वार के महाप्रबंधक अम्बरीश त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव समेत पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें