डीएम के आदेशों की लोनिवि हरिद्वार ने उड़ा दी धज्जियां, बिना नंबर के सरकारी कार्य में चल रही ट्रैक्टर ट्राली, कार्रवाई का इंतजार, देखिए वीडियो           

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित के सड़क सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देश के अभी 24 घंटे भी नहीं बीत पाए थे कि लोनिवि हरिद्वार उन आदेशों की धज्जियां उड़ा दी, इससे यह साफ हो गया है कि अधिकारी डीएम साहब के आदेशों को कितनी गंभीरता से लेते हैं।

रोडवेज बस अड्डे के निकट लोनिवि हरिद्वार की ओर से सड़क में गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा था, इस दौरान गड्ढे भरान के लिए तारकोल वाली बजरी को एक ट्रैक्टर ट्राली में लाया गया था, इस ट्रैक्टर ट्राली पर आगे से लेकर पीछे तक कही कोई नंबर नहीं लिखा गया है। जिससे यह साफ हो गया है कि संबंधित विभाग के अधिकारी डीएम साहब के आदेशों को कितनी गंभीरता से लेते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस विभाग की ओर से डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई हैं, उस विभाग के उच्चाधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।

डीएम साहब ने यह दिए थे निर्देश

वाहन चालक हो जाए सावधान नियमों का पालन न करने पर घर पहुंचेगा ई चालान

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए                                   

तेज रफ्तार एवं ओवरलोडिंग पर की जाए सख्त कार्यवाही

बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों का चालन सहित लाइसेंस सस्पेंड की करें कार्यवाही

——-

बीते रोज कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर हुई थी यह बैठक
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा और दुघर्टना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई।   

 बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को न्यून और नियंत्रित करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा सड़क सुरक्षा कानूनों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों व ओवरलोडिंग करने वालों, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष तौर पर सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में कई स्थानों पर स्पीडगनों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे कि रैश ड्राइव पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूली बसों की चेकिंग की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल बस में शीशे, ग्रिल एवं जीपीएस ट्रैकर के साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं ठीक हों, इसके साथ ही महिला कंडक्टर के लिए भी स्कूलों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए आधुनिक तकनीकियों का सहयोग लेते हुए अधिक से अधिक ई–चालान काटने की व्यवस्था की जाए।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि सड़क दुघटनाएं घटित न होने पाए।

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी और जागरूक करने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला आयोजित करने, सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने समय समय पर विद्यालयों और कॉलेजों में भी जन जागरूकता कैंप आयोजित करने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को हाइवे पर बनने गड्ढे त्वरित गति से ठीक करने के निर्देश दिए।
            


You cannot copy content of this page