मानसून अवधि को देखते हुए एसडीएम पौड़ी ने किया इन उपकरणों का परीक्षण

ख़बर शेयर करें -


पौड़ी। मानसून अवधि को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने गत दिवस सभी तहसीलों को सक्रियता से मुस्तैद रहने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिसके क्रम में आज उपजिलाधिकारी पौड़ी श्याम सिंह राणा ने तहसील पौड़ी में मौजूद आपदा उपकरणों का परीक्षण करते हुए, तहसीलदार हरिमोहन खंडूरी को सभी उपकरणों को चालू अवस्था में रखने के निर्देश दिए। साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए कार्मिकों का रूटीन 24 घंटे की ड्यूटी लगाते हुए, कंट्रोल रूम नम्बर 01368 222422 जारी की।
उन्होंने तहसील अंतर्गत समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आपदा आदि घटनाओं की जानकारी उक्त नंबर पर संपर्क करते हुए दर्ज करें, ताकि तत्काल घटना पर आवश्यक कार्रवाई कर, जान-माल को सुरक्षित किया जा सके।

You cannot copy content of this page