जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने नगर कोतवाली में दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला
हरिद्वार। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानन्द गिरी ने नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आश्रम में बैठक कर उनके रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर कर कुछ प्रस्ताव पारित कर दिए गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी निवासी श्रीबालाजी धाम गाजीवाली श्यामपुर कांगड़ी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 12 दिसंबर वर्ष 2022 में कुछ लोगों ने साजिश के तहत जयराम आश्रम में भारत साधु समाज नई दिल्ली की एक मीटिंग दिखाते हुए उनकी गैर मौजूदगी में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धोखाधड़ी करने की नीयत से कार्यवाही रजिस्टर पर कुछ प्रस्ताव पारित करना दर्शा दिया।
आरोप है कि स्वामी प्रबोधानंद न उस वक्त यहां मौजूद थे और न कभी उन्होंने कोई हस्ताक्षर किए। आरोप है कि धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी हस्ताक्षर बनाकर दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्हें एक संत के जरिये भेजे गए नोटिस और फर्जी मीटिंग की प्रति मिलने पर इस फर्जीवाड़े का अब पता चल पाया। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें