हरिद्वार में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, जिला पूर्ति अधिकारी और सहायक 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके सहायक गौरव शर्मा को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जिला पूर्ति कार्यालय परिसर में ही की गई, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा एक राशन डीलर से किसी कार्य के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। परेशान राशन डीलर ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की, जिसके बाद पूरे मामले की गोपनीय जांच की गई। शिकायत सही पाए जाने पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई।
शुक्रवार को निर्धारित योजना के तहत विजिलेंस टीम देहरादून से हरिद्वार पहुंची और जैसे ही जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने अपने सहायक गौरव शर्मा के माध्यम से रिश्वत की रकम ली, टीम ने तत्काल छापा मारकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस टीम ने रिश्वत की पूरी रकम भी मौके से बरामद कर ली।
कार्रवाई के दौरान जिला पूर्ति कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विजिलेंस टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद मामले में आगे की जांच की जा रही है।
विजिलेंस की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आमजन और राशन डीलरों में यह संदेश गया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। विजिलेंस विभाग ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी स्तर पर कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

You cannot copy content of this page