पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के मोबाइल चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, मोबाइल बरामद

ख़बर शेयर करें -


-लॉकडाउन में पैसे ने कर दिया चोरी पर मजबूर, मोबाइल बेचने के लिए ले जाते हुए कोटद्वार सीआईयू और कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण काल में लगे लॉकडाउन के बाद कई लोग दो वक्त की रोटी कमाने के लिए तरस रहे हैं। इसी दौरान पैसों की आवश्यकता पड़ने पर एक युवक ने कोटद्वार सुमन मार्ग स्थित एक मोबाइल की दुकान से लाखों रूपये के कीमती मोबाइल फोनों को दुकान का ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में आज कोटद्वार कोतवाली पुलिस और सीआईयू (क्रिमीनल इंटेलीजेंस यूनिट) की टीम को बड़ी सफलता मिली है। मोबाइल चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने ढाई हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है।

रविवार को कोतवाली परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने कहा कि बीती 1 जून को सुमन मार्ग निवासी मीना अग्रवाल पत्नी सुभाष अग्रवाल ने कोतवाली कोटद्वार में अपनी मोबाइल की दुकान में लाखों के कई मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मीना अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वह अपने पुत्र को कोविड 19 के उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लेकर गयी थी। वहां से वापस आने पर पता चला कि उनकी मोबाइल की दुकान पर चोरी हुई है। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची ने घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी और अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के दिशा-निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमें मोबाइल चोरी के खुलासे के लिए गठित की गई। जिसका निर्देशन पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट और सीआईयू प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में किया गया। टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। जिसके बाद ही पुलिस चोर तक पहुंच पाई। रविवार को एक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिताबपुर रोड स्थित आर्मी कैंटीन के पास पहुंची। जहां पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से चोरी हुए मोबाइल बरामद कर लिये। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आमपड़ाव खुमरा बस्ती निवासी फैजान उर्फ बल्ला पुत्र खलील बताया है। पुलिस को पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसने 4 दिन पहले सुमन मार्ग स्थित मोबाइल की दुकान के ताले सरिये से तोड़कर कई मोबाइल चोरी कर लिये थे। जिसे अपने पास छुपा कर रखा हुआ था। आज रविवार को लॉकडाउन होने के कारण वह इन मोबाइल फोनों को बेचने के लिए जिला बिजनौर के नजीबाबाद जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा और चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर लिये। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मोबाइल चोरी का शत-प्रतिशत खुलासा किया गया है। चोर से बरामद 70 मोबाइल फोनों की कीमत लगभग साढ़े 6 लाख रूपये है। पुलिस टीम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी विजय सिंह, बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील पंवार, कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, कांस्टेबल गजेंद्र गिरी, सोनू, राजेंद्र, सीआईयू कांस्टेबल आबिद अली, अमरजीत, हरीश शामिल थे।  

You cannot copy content of this page