मंगलौर मुठभेड़: पहले पुलिस जीप पर बदमाश ने कर दी अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचा पुलिसकर्मी, जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

मंगलौर। नहर पटरी में चेकिंग के दौरान काले रंग की संदिग्ध कार क्रेटा बिना नंबर को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त संदिग्ध वाहन के चालक ने गाड़ी को वापस मोडकर के पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया गया।

नियमानुसार अभियुक्तों को सरेंडर करने का पूर्ण मौका दिया गया, लेकिन अभियुक्त पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के गोली लगी, जबकि अन्य फरार बदमाश की तलाश में कॉबिंग जारी है। बदमाशों ने पुलिस टीम और सरकारी गाड़ी पर किए गए फायर में ड्राइवर बाल-बाल बचा। गोली गाड़ी के शीशे को चीरते हुए निकली है।

उक्त बदमाश का नाम विशाल उर्फ काकू निवासी मेघा शकरपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर यूपी है, जिसके खिलाफ उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के कई थाना कोतवाली में अभियोग दर्ज हैं। यह भी ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार बदमाश की तलाश में उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों की पुलिस प्रयास कर रही थी।

आरोपी कोतवाली मंगलौर से धारा 307 के मुकदमें में वांछित चल रहा था। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 312 बोर, 02 खोखा कारतूस और जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।

You cannot copy content of this page