मलबा आने से लोनिवि और पीएमजीएसवाई की कई सड़कें जिले में बंद
खबर डोज, कोटद्वार। भारी बारिश के चलते क्षेत्र की करीब 25 सड़कें बाधित हो गईं। इससे दर्जनों गांवों का सड़क से संपर्क कट गया है। लोग मीलों पैदल आवाजाही कर गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। संबंधित विभागों की ओर से जेसीबी लगाकर बंद मोटर मार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण फतेहपुर – लैंसडौन मोटर मार्ग, कोटड़ीसैंण – खालदरखास्ती – डबराड मोटर मार्ग, सिंधी – बामसू – अंदरोली मोटर मार्ग, मथगांव संपर्क मार्ग, नोडखाल-नांद मोटर मार्ग, डाडामंडी-द्वारीखाल मोटर मार्ग और हनुमंती – उफरैखाल – कांडाखाल मोटर मार्ग मलबा आने से बाधित हो गए। चपड़ेत-कंदलाई-अमडांडा मोटर मार्ग, ढौंटियाल-चपड़ेत-बसड़ा मोटर मार्ग, दूंणी-मांडई मोटर मार्ग, दुगड्डा-जुगरसैंण मोटर मार्ग, देवीखाल-लंगूरी बैंड मोटर मार्ग, स्व. जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग पर मलबा आने के कारण यातायात बाधित रहा। इसी प्रकार बैजरो – जोगीमढ़ी – सराईंखेत – भगवती तलैया – चौखाल – जसपुरखाल – भंडेली मोटर मार्ग, मैखुली – देवराड़ी – कठूरखाल – गणतखाल मोटर मार्ग भी मलबा आने से बंद हो गए। ढाबखाल-उनेरी मोटर मार्ग, सासौ-मासौ मोटर मार्ग, ढाबखाल-बुलेखा मोटर मार्ग मलबा आने के कारण बाधित रहे। बल्ली-मथाणा मोटर मार्ग, ऐता-चरेख मोटर मार्ग, रिंगालपानी-गूम मोटर मार्ग, द्वारीखाल-बरसूड़ी मोटर मार्ग, जयहरीखाल – अमोला मोटर मार्ग पर मलबा आने के कारण यातायात बाधित रहा। इसी तरह लवाड-बंदूण मोटर मार्ग, कंदोली-पीड़ा-डोभा मोटर मार्ग मलबा आने से बाधित रहा। संबंधित विभागों की ओर से जेसीबी मशीनें लगाकर बंद मार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें