भीमगौड़ा में भारी मलबे में फंसे कई वाहन, कई घंटों तक मौके पर नहीं पहुंचे अधिकारी, वीडियो
-लोगों के घरों और दुकानों में घुसा मलबा और पानी
हरिद्वार। मंगलवार को भारी बारिश के चलते भीमगौड़ा क्षेत्र में रेलवे ट्रेक और सड़क पर मलबा आ गया। इस दौरान लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी और मलबा घुस गया। जिससे लोगों का काफी नुकसान हो गया, लेकिन कई घंटों बीत जाने के बाद भी अधिकारी व्यवस्था सुचारू करने के लिए मौके पर नहीं पहुंचे।
मंगलवार को बारिश से कई स्थानों पर लोगों को नुकसान हुआ है। भीमगौड़ा क्षेत्र में लोगों के घरों और दुकानों में पानी के साथ मलबा भी घुस गया। इस दौरान वहां खड़े दोपाहिया और चौपाहिया वाहन भी मलबे में आधे घस्स गए थे। पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवड़िया ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। कुछ देर बाद जेसीबी से मलबे को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। भीमगौड़ा निवासी राम सिंह, करतार सिंह, सचिन और अमित ने बताया कि हर वर्ष बारिश में यहां मलबा आ जाता है। प्रशासन की ओर से यहां कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई। जिससे लोगों को हर वर्ष नुकसान का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें