मास्क और सामाजिक दूरी का करें पालन, कोटद्वार पुलिस ने दिए सभी वाहन संघों को निर्देश, देखिये वीडियो
कोटद्वार। लगातार तेजी से फैल रहे ओमरिकॉन से बचने के लिए सबको मास्क पहनना और समाजिक दूरी का पालन करना जरूरी होगा। आज कोतवाली कोटद्वार में सभी टैक्सी यूनियन, ऑटो यूनियन, बस यूनियन, वेडिंग प्वाइंट स्वामी और नगर निगम के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी यूनियनों से जुड़े पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कोटद्वार कोतवाली में आयोजित बैठक में नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी ने कहा कि सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों में एक स्टीकर नो मास्क नो एंट्री चस्पा कर दें बिना मास्को के किसी भी सवारी को यात्रा ना करने दें मास्क ना होने की स्थिति में उन्हें अपनी ओर से मास्क दे। उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि बिना मास्को के आने वाले ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करें। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली ने कहा कि ओमरिकॉन वायरस तेजी से फैल रहा है और इसने पूरे विश्व में पैर पसार लिए हैं, जिसमें हमारा उत्तराखंड भी अछूता नहीं है। इसलिए सभी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है। उन्होंने सभी वाहन संघों से अपील की है की शासन की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी यात्री वाहनों में 50% सवारिया ही यात्रा करेंगी। प्रत्येक सवारी मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करेगी। पुलिस की ओर से समय-समय पर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जाएगा यदि इस दौरान किसी वाहन में 50% से अधिक सवारी बैठी पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वैडिंग पॉइंट के स्वामियों से अपील की कि विवाह समारोह में 50% से अधिक लोगों को न आने दे और समारोह स्थल पर मास्क पहनने के लिए जागरूकता पोस्टर अवश्य लगाएं। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के अलावा सभी वाहन संघों से जुड़े पदाधिकारी एवं वैडिंग पॉइंट के स्वामी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें