आपराधिक घटनाओं के खुलासे में अक्सर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ता मास्टर माइंड, कांग्रेस ने लगाए हरिद्वार पुलिस पर आरोप

–बाला जी ज्वैलर्स में हुई लूट का अभी भी फरार है आरोपी
–आपराधिक घटनाओं के खुलासे में हरिद्वार पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं के खुलासे को लेकर कांग्रेस ने पुलिस की कार्रवाई को संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया गया। कांग्रेस ने सभी आपराधिक घटनाओं में शामिल फरार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने और शत प्रतिशत माल बरामद करवाने की मांग उठाई है।
प्रेस क्लब सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वरुण बालियान ने कहा कि शहर में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पुलिस इन सभी मामलों का खुलासा कर कार्रवाई भी जल्द कर रही है, लेकिन इन खुलासों में घटनाओं में लूटे गए माल का मुख्य आरोपी हर घटना में गिरफ्तार नहीं होता है। कहा कि पिछले वर्ष बाला जी ज्वैलर्स में हुई लूट के मामले में अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इसी आरोपी पर लूट का सारा माल था। कहा कि कुछ दिन पूर्व शिवालिक नगर में कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गुलबीर सिंह के यहां दिनदहाड़े लूट की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें से एक अपराधी ने प्रॉपर्टी को लेकर गुलबीर सिंह को पैसे देने की बात कही गई थी, यह भी कहा गया कि जो पैसे उक्त व्यक्ति ने 10 लाख रुपए गुलबीर सिंह को दिए गए थे, उन्होंने वह रकम वापस नहीं की जिस कारण से उसने इस घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उक्त मामले में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कनखल, जगजीतपुर समेत कई क्षेत्रों में बदमाश खुलेआम फायरिंग कर रहे है, जनता में इस प्रकार की घटनाओं से खौफ बना हुआ है।
पत्रकार वार्ता में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गुलबीर सिंह, मुरली मनोहर, अमन गर्ग, महेश प्रताप राणा, पूर्व विधायक रामयश सिंह, सोम त्यागी, अरुण चौहान, जीके चौधरी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें