मेयर किरण जैसल ने लिया अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से आशीर्वाद




हरिद्वार। मेयर किरण जैसल ने निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मेयर किरण जैसल को मां मनसा देवी की चुनरी और मूर्ति भेंटकर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया और 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले पर चर्चा की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि दो बार नगर निगम पार्षद रही मेयर किरण जैसल के अनुभव का लाभ शहर को लाभ मिलेगा। उनके नेतृत्व में शहर का समुचित विकास होगा। नगर निगम की योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकास नीतियों को मेयर किरण जैसल सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएंगी और 2027 में होने वाले हरिद्वार पूर्ण कुंभ को सफलतापूर्वक आयोजित करने में सहयोग देंगी। मेयर किरण जैसल ने कहा कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ मानव सेवा में योगदान से सभी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद अखाड़ा परिषद द्वारा 2027 के हरिद्वार अर्द्धकुभ को पूर्ण कुंभ के रूप में आयोजित करने का निर्णय सराहनीय है। हरिद्वार कुंभ को सफलतापूर्वक आयोजित करने में नगर निगम अखाड़ा परिषद पूरा सहयोग पूरा सहयोग करेगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में हरिद्वार कुंभ दिव्य और भव्य रूप से संपन्न होगा। इस दौरान अवसर पर निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी आदियोगी पुरी, महामंडलेश्वर साध्वी भगवती पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी चिंकीनंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी जय गिरी, मेयर प्रतिनिधि सुभाषचंद, रवि जैसल, भाजपा नेता भोला शर्मा और कन्हैया खेवड़िया भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें