व्यापारियों संग महापौर कोटद्वार कल करेंगे व्यापार संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा




कोटद्वार। नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर शैलेंद्र सिंह रावत की ओर से कल शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े सभी व्यापारियों पहुंचेंगे।
नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने बताया कि महापौर शैलेंद्र सिंह रावत की ओर से यह महत्वपूर्ण बैठक ऑडिटोरियम में शाम 3 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में व्यापार संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने नगर के सभी व्यापारियों से बैठक में पहुंचने की अपील की है। ताकि सभी व्यापारी व्यापार संबंधी अपने विचार रख सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें