मेयर शैलेंद्र रावत ने ली निगम के अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर निगम महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में निगम के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को जनता के कार्यों में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत ने नगर आयुक्त वैभव गुप्ता को नियमानुसार सभी मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को सभी आवसीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर पत्रावली का समयावधि में निस्तारण करने, सभी अनुभाग अपने-अपने डेस्क पर आने वाली पत्रावली को समयावधि में निस्तारित करने, आवासीय मकानों के नक्शों का शीघ्र निस्तारण करने, कर प्रणाली में हो रही अनियमितताओं का जल्द निस्तारण करने, नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सफाई के कार्य को सफलपूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय के शीघ्र संचालन को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।

You cannot copy content of this page