हरिद्वार के नए डीएम बने मयूर दीक्षित


देहरादून। उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक सेवा में एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस क्रम में IAS मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मयूर दीक्षित को टिहरी जिलाधिकारी के साथ-साथ निदेशक, संस्कृति विभाग और अपर सचिव, संस्कृति तथा धर्मस्व विभाग के पदों से मुक्त करते हुए अब उन्हें हरिद्वार जिले की बागडोर सौंपी गई है।
गौरतलब है कि नगर निगम घोटाले में सरकार ने हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह समेत तीन अधिकारियों को निलंबित किया था, इसके बाद ही हरिद्वार की जिम्मेदारी IAS मयूर दीक्षित को सौंपी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

