कोटद्वार की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने को सराहनीय कदम, दो दिन में नजीबाबाद चौराहे पर शुरू हो जायेंगी रेड लाइटे, दीखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार यातायात पुलिस ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। पहले नगर कार्यालय से लेकर झंडाचौक तक नगर में ट्रायल प्लान लागू किया और उसके बाद अब नजीबाबाद चौक पर लालबत्ती लगाई जा रही है। जो कि दो दिन के अंतराल में शुरू हो जायेगी।

नजीबाबाद रोड पर लालबत्ती लगते हुए


दरअसल पूर्व में भी बीईएल की ओर से नजीबाबाद चौक पर लालबत्ती लगाई गई थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने के कारण के वह लालबत्ती खराब हो गई थी। जिसके कारण लालबत्ती को बंद करना पड़ा। अब एक बार फिर से यातायात पुलिस की ओर से लालबत्ती लगाई जा रही है। जिससे नगर की यातायात की व्यवस्था ढ़र्रें पर आ सकेगी। पहले चौराहे की चौड़ाई कम होने के कारण हर समय नजीबाबाद चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती थी। अब चौराहा चौड़ा होने और लालबत्ती लगने के बाद शहर की यातायात व्यवस्था दुरस्त हो पायेगी। यातायात निरीक्षक कोटद्वार शिव कुमार का कहना है कि दो दिन के अंतराल में नजीबाबाद चौक पर लालबत्ती शुरू हो जायेगी। लालबत्ती चौक में बने ट्रैफिक आयलैंड में ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात किया जायेगा। जो कि लालबत्ती शुरू होने के बाद ट्रैफिक पर नजर रखेगा। उन्होंने कहा कि नजीबाबाद चौक पर लालबत्ती लगने के बाद शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक दुरस्त करने के लिए तैयारी की जायेगी।

You cannot copy content of this page