लैंसडौन वन प्रभाग समेत अन्य विभागों पर जल संस्थान कोटद्वार का लाखों रुपए बकाया
कोटद्वार। यूं तो सरकारी विभाग अपनी अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार बढ़ा चढ़ाकर करता है, लेकिन इन सरकारी विभागों में जल संस्थान कोटद्वार का लाखों रुपए बकाया है। जल संस्थान बिल भेजते भेजते थक गया और यह धनराशि लाखों रुपए पार कर गई।अब विभागों के सामने इन बिलों का भुगतान करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ललित चंद रमोला ने बताया कि लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार पर 32 लाख सिंचाई विभाग पर 30 लाख नगर निगम कोटद्वार पर 10 लाख और तहसील कोटद्वार पर लगभग 10 लाख रुपए बकाया है। अब देखना ये होगा कि कब उक्त विभाग इन बिलों का भुगतान जलसंस्थान कोटद्वार को करेगा। यदि सरकारी विभागों के ये हाल है, तो अन्य लोगों से कोई भी उम्मीद नही रखी जा सकती है। पूर्व में जलसंस्थान कोटद्वार की ओर से वर्ष भर का टारगेट बना कर करोडों रुपये की वसूली कर चुका है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जलसंस्थान कोटद्वार ने अधिक वसूली की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें