दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से हुई लाखों की ठगी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती ने तहरीर देकर पुलिस से उसके पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
नजीबाबाद निवासी शीतल ने बताया कि वह कोटद्वार के बीईएल रोड स्थित एक कॉलेज में बीएससी-आईटी की छात्रा रही। उसी कॉलेज में बीसीए में एक आमपड़ाव कोटद्वार का एक युवक भी पढ़ता था। युवक ने उससे पूछा कि बीएससी आईटी के बाद क्या करोगी। उसने मॉडलिंग में दिलचस्पी बताई। इतने में युवक ने कहा कि उसकी बहन दुबई में मॉडलिंग करवाती है और उस कंपनी में वह एमडी के पद पर कार्यरत है। युवक ने कहा कि वह उसको मॉडलिंग कंपनी में जॉब दिलवा देगा, वहां काफी अच्छी वेतन मिलेगी।
युवक ने कहा कि दुबई जाने, रहने और कंपनी आदि के लिए बीजा, टिकट के लिए पैसे देने होंगे। युवक ने उससे नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए। उसके बाद युवक ने उससे 60 हजार रुपये और देने को कहा। जिस पर उसे शक हो गया, उसने पिछले रकम की रसीद मांगी तो वह बहाने बनाने लग गया। उसने युवक से पैसे मांगे, तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये लेने के मामले की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page