कोटद्वार की खोह नदी में खनन अधिकारी ने सीज कर दी पोकलेन मशीन और जेसीबी
कोटद्वार। राजस्व विभाग की टीम ने खोह नदी में खड़ी एक पोकलेन मशीन और जेसीबी को सीज किया है।
शुक्रवार रात को मिली शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग की टीम गाड़ीघाट पुल पर खोह नदी में पहुंची। मौके पर खोह नदी में एक पोकलेन व जेसीबी खड़ी मिली। लोगों ने बताया कि रात के समय भी ये मशीनें नदी में खुदाई कर रही थीं। मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के ठेकेदार से जब मशीन के प्रयोग की अनुमति मांगी गई तो वे नहीं दिखा पाए। जेसीबी को रात में ही तहसील प्रागंण में लाकर सीज कर दिया गया। शनिवार सुबह पौड़ी से यहां पहुंचे जिला खनन अधिकारी रवि सिंह नेगी ने खोह नदी का निरीक्षण किया तो कुल तीन पोकलेन नदी में खड़ी मिली। पूरी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें